10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काफला कंपीटीशन में कुल्टी टीम बनी विजेता

मारगोमुंडा : प्रखंड के कानो मदरसा परिसर में नुरी क्लब के तत्वावधान में काफला कंपीटीशन का आयोजन किया गया. काफला कंपीटीशन में एक से बढ़कर एक नात पेश किया गया. कंपीटीशन देर रात से शुरू होकर सुबह तक चली. कंपीटीशन के पहले चरण में 16 टीमों ने अपना जौहर दिखाया. बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरे […]

मारगोमुंडा : प्रखंड के कानो मदरसा परिसर में नुरी क्लब के तत्वावधान में काफला कंपीटीशन का आयोजन किया गया. काफला कंपीटीशन में एक से बढ़कर एक नात पेश किया गया. कंपीटीशन देर रात से शुरू होकर सुबह तक चली. कंपीटीशन के पहले चरण में 16 टीमों ने अपना जौहर दिखाया. बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरे चरण में आठ टीमों का चयन किया गया.

जिसमें कुल्टी पहले स्थान व चीरकुंडा दूसरे स्थान पर रही. कुल्टी टीम के शारीक खान व चिरकुंडा टीम के शेख हुसैन, धनबाद टीम के शकील अहमद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. आसनसोल टीम के मो शहबाज ने चौथा स्थान प्राप्त किया. मौके पर सफल प्रतिभागियों को कृषि मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व जिप सदस्य इमरान अंसारी ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि काफला कंपीटीशन के आयोजन से आपसी भाईचारा बनता है. साथ ही कंपीटीशन में आये प्रतिभागियों को अपना जौहर दिखाने का मौका मिलता है.

उन्होंने कहा कि पहले इस तरह का कंपीटीशन पूर्व में शहरों में हुआ करता था. समय परिवर्तन होने से अब यह गांव में अधिक देखने को मिल रही है. कहा कि 2015-16 में किये गये किसानों का फसल बीमा एक सप्ताह के अंदर उनके खातों में भुगतान कर दिया जायेगा. रांची से आंवटन जिला को भेज दी गयी है. पूर्व मंत्री श्री अंसारी ने कहा कि ऐसे आयोजन से उर्दू अलफाज को निखरने का मौका मिलता है. उर्दू भाषा बचाने की आवश्यकता है.
कार्यक्रम में कोलकाता, आसनसोल, जामताड़ा, देवघर, कुल्टी, चिरकुंडा, धनबाद, गिरिडीह समेत कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुखिया मकबूल अंसारी, रबीउल्ला अंसारी, नईम अंसारी, अली अशरफ, हलीम अंसारी, सलाम कैफी, हाजी खुर्शीद, कैशर जया, नवीन फैजी, नेमुल हक, बदरूद्वीन अंसारी, खैबर चंचल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें