11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झिकटी में 100 दिनों में बिजली

अनूठी पहल. प्रभात खबर ने लिया गोद, कृषि मंत्री रणधीर सिंह व विधायक बादल ने की घोषणा देवघर : मानसून की रिमझिम फुहार के बीच उत्सवी माहौल में बुधवार को प्रभात खबर देवघर ने सारवां प्रखंड स्थित बंदाजोरी पंचायत के झिकटी गांव को गोद लिया. झारखंड के कृषि व पशुपालन मंत्री रणधीर कुमार सिंह, जरमुंडी […]

अनूठी पहल. प्रभात खबर ने लिया गोद, कृषि मंत्री रणधीर सिंह व विधायक बादल ने की घोषणा

देवघर : मानसून की रिमझिम फुहार के बीच उत्सवी माहौल में बुधवार को प्रभात खबर देवघर ने सारवां प्रखंड स्थित बंदाजोरी पंचायत के झिकटी गांव को गोद लिया. झारखंड के कृषि व पशुपालन मंत्री रणधीर कुमार सिंह, जरमुंडी के स्थानीय विधायक बादल, सारवां के बीडीओ विजय कुमार, मेधा सेवा सदन कुंडा देवघर के एमडी डॉ संजय कुमार ने कहा : झिकटी गांव के विकास के लिए प्रभात खबर की यह पहल मील का पत्थर साबित होगी.
कृषि मंत्री व विधायक ने इस गांव में 100 दिनों के अंदर बिजली पहुंचाने का वादा किया. इसके लिए वे विद्युत बोर्ड से वे पोल, विद्युत तार व ट्रांसफार्मर 30 दिनों के अंदर उपलब्ध करा देंगे. वहीं विधायक बादल ने कहा कि वे विधायक मद से जो भी राशि इंसुलेटर या अन्य सामग्री के लिए लगेगा, उपलब्ध करवायेंगे. कई बुनियादी समस्याओं को दूर करने के लिए योजनाओं की घोषणा से ग्रामीणों का मनोबल बढ़ा़
सड़क बनने की अड़चन होगी दूर : मंत्री ने कहा कि आरइओ के सचिव से झिकटी गांव में सड़क निर्माण की कानूनी अड़चनों पर बात करेंगे. विभाग से एनओसी दिलवाकर जल्द सड़क का निर्माण करवायेंगे. इस अवसर पर स्कूल परिसर में मंत्री, विधायक व अन्य अतिथियों ने एक-एक पौधे लगाये. वहीं गांव के अन्य हिस्स में भी पौधरोपण किया गया.
झिकटी में 100 दिनों में…
प्रभात खबर की पहल पर गांव में लगा एक नया चापानल: प्रभात खबर ने 15 जून को झिकटी के ग्रामीणों के साथ बैठक की. गांव में उस वक्त पेयजल की किल्लत थी. पांच में से तीन चापाकल खराब था. लेकिन प्रभात खबर की पहल से गोद लेने के पहले ही एक नया चापानल लगवाया गया. वहीं खराब पड़े तीनों चापाकलों की मरम्मत करवायी गयी.
त्रियोनाला (बोकारो)
बोकारो के कसमार प्रखंड स्थित त्रियोनाला गांव के मड़ई टोला के नव प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम हुआ. वक्ताओं ने उम्मीद जतायी कि इससे निश्चित तौर पर गांव में बदलाव होंगें तथा एक नया संदेश जायेगा. मौके पर मध्य विद्यालय त्रियोनाला में डीप बोरिंग एवं शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास भी अतिथियों ने किया.
गोबरघुसी (जमशेदपुर)
जमशेदपुर में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक रामचंद्र सहिस, उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनुप टी मैथ्यू के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. जनप्रतिनिधियों ने 11 लाख 24 हजार रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया.
गोलाहू (भागलपुर)
भागलपुर के गोलाहू गांव में सांसद बुलो मंडल ने दो सड़कों का शिलान्यास किया. घोषणा की कि सड़क का निर्माण एक सप्ताह में शुरू होगा. तिलकामांझी विवि के कुलपति ने बच्चों को प्रशिक्षण के लिए पांच कंप्यूटर देने का संदेश भेजा. चेंबर अध्यक्ष ने गांव को मदद करने की घोषणा की. लायंस क्लब मध्य विद्यालय में पुस्तकालय बनवायेगा.
बजरुहां (भोजपुर)
भोजपुर के बजरुहां गांव में छह माह में शौचालय, पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा दी जायेंगी. बच्चों के लिए दो कमरे का निर्माण भी कराया जायेगा. सामुदायिक भवन का सौंदर्यीकरण होगा व पांच चापाकल लगेंगे. विधायक अरुण यादव व जिलाधिकारी ने गांव को नया मुकाम देने का भरोसा दिलाया.
सिमरिया (गया)
गया में बोधगया प्रखंड के सिमरिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में सांसद सांसद हरि मांझी ने गांव को सड़क से जोड़ने में मदद का आश्वासन दिया. विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने भी गांव की दिक्कतों व समस्याओं को रेखांकित किया. आश्वस्त किया कि गांव की तसवीर बदलने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
मिठनसराय (मुजफ्फरपुर)
मुजफ्फरपुर के मिठनसराय में राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, सांसद अनिल सहनी व विधायक अशोक चौधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सभी ने पौधे भी लगाये. मंत्री ने शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए आरडीडी को निर्देश दिया है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि यह पहला मौका है, जब अखबार ने किसी गांव को गोद लिया है.
किसने क्या घोषणाएं की
बादल
(विधायक जरमुंडी)
गांव में बिजली लाने के लिए विधायक मद से देंगे राशि
आरइओ से एनओसी मिलते ही बनवायेंगे सड़क
मनीगढी या झिकटी में मध्य विद्यालय को हाइस्कूल में उत्क्रमित करवायेंगे
विजय कुमार
(बीडीओ सारवां)
मुखिया ग्रामसभा करके इंदिरा आवास के लाभुकों की सूची दें, स्वीकृति देंगे
बीपीएल लाभुक आवेदन दें, बकरी शेड या गाय शेड स्वीकृत करेंगे.
जयनारायण ठाकुर
(ग्राम प्रधान)
गांव में हेल्थ सब सेंटर या कौशल विकास केंद्र के लिए देंगे जमीन
सीताडीह (रांची)
रांची के अनगड़ा ब्लॉक के सीताडीह गांव में प्रभात खबर के अभियान के साथ कंधा मिला कर चलने का संकल्प लेने सरकार के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी चौधरी और विधायक अमित महतो भी पहुंचे़ मंत्रियों ने भरोसा दिलाया कि सीताडीह को आदर्श गांव बनायेंगे़ मंत्रियों ने मौके पर ही कई विकास योजनाओं की घोषणा की. पेयजल के लिए पाइप लाइन से गांव में जलापूर्ति,
सिंचाई के लिए चेक डैम का निर्माण, स्वास्थ्य उपकेंद्र, सड़क का निर्माण, ग्रामीणों को आवास देने की बात कही. मौके पर गांव में ही कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पीटल की डॉ भारती कश्यप ने करीब 500 बच्चों की आंखों की जांच की़ खादी बोर्ड ने गांव में महिलाओें के सिलाई सेंटर सहित दूसरे प्रशिक्षण का केंद्र खोलने की बात कही. खादी बोर्ड के संजय सेठ ने गांव के स्कूली बच्चों को खादी की पोशाक देने की घोषणा भी की़ मौके पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, एमडी केके गाेयनका, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, वरिष्ठ संपादक अनुज सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel