20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर ने उठाया था सवाल, आरोपितों की बढ़ रही संपत्ति, साइबर क्राइम के आरोपित दिनेश के घर छापेमारी

सारठ: प्रखंड क्षेत्र में साइबर ठगी के रुपये से युवाओं के द्वारा खड़ा किये जा रहे आलीशान इमारत की खबर प्रकाशित होते ही पुलिस हरकत में आयी. सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में साइबर क्राइम के एक मामले के अनुसंधान में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में सारठ पुलिस ने नया खरना गांव में दिनेश […]

सारठ: प्रखंड क्षेत्र में साइबर ठगी के रुपये से युवाओं के द्वारा खड़ा किये जा रहे आलीशान इमारत की खबर प्रकाशित होते ही पुलिस हरकत में आयी. सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में साइबर क्राइम के एक मामले के अनुसंधान में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में सारठ पुलिस ने नया खरना गांव में दिनेश महरा के घर छापेमारी की.

छापेमारी की भनक लगते ही आरोपित दिनेश महरा समेत घर के सदस्य फरार हो चुके थे. घर वालों का बीपीएल सूची में नाम रहने के बाद भी आरोपित के द्वारा बनाये जा रहे मकान देख पुलिस भी अचरज में पड़ गयी. मौके पर ही उन्होंने थाना प्रभारी एनडी राय को आरोपित व उसके घर वालों के पूर्व व वतर्मान आर्थिक स्थिति व आय का ब्योरा का रिपोर्ट मांगा. इसके बाद थाना में विभिन्न कांडों की समीक्षा की व कई निर्देश आइओ को दिये. इस दौरान पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार, थाना प्रभारी एनडी राय, ललन कुमार समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.

कहते हैं एसडीपीओ
साइबर क्राइम के मामले में सुपरविजन में नया खरना गांव गये थे. इस दौरान आरोपित दिनेश महरा समेत अन्य फरार मिले. उसके द्वारा बनाये जा रहे मकान का जायजा लिया. थाना प्रभारी को आरोपित व उसके घर वालों की पूर्व व वर्तमान आर्थिक स्थिति व आय का स्रोत की रिपोर्ट बीडीओ से मांगने को कहा गया है. फिर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel