मोहनपुर: देवघर-दुमका मुख्य पथ हिंडोलावरन व खरगडीहा गांव के बीच बुधवार की सुबह सड़क हादसे में साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी. घटना के मौजूद मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया. तभी मोहनपुर की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीण अपना गुस्सा ट्रक चालक पर निकाल रहे थे. पुलिस जब चालक को छुड़ाकर ले जा रही थी तो उग्र ग्रामीणों ने पुलिस से भी नोक झोंक की.
आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक के सभी टायर का हवा निकाल सड़क जाम कर दिया. आधे घंटे के बाद मोहनपुर थाना प्रभारी पांच जीप पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे व आक्रोशित ग्रामीणों को खदेड़ कर भगाया और आवागमन को चालू किया गया.
मृतक सारवां थाना क्षेत्र के दुलीडीह निवासी रोशन महतो (65) साइकिल से जा रहे थे. तभी दुमका की ओर से आ रही ट्रक बीआर 06 जीबी 8361 ने सामने से धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान रोशन महतो ने दम तोड़ दिया.

