नगर पुलिस ने पवन को कोर्ट में कराया पेश, भेजे गये जेल
Advertisement
शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा में बर्खास्त शिक्षक पवन दास गिरफ्तार
नगर पुलिस ने पवन को कोर्ट में कराया पेश, भेजे गये जेल देवघर : शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा कांड के अप्राथमिक आरोपित पवन कुमार दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना के एसआइ जयदीप टोप्पो ने गुप्त सूचना के आधार पर कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया. […]
देवघर : शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा कांड के अप्राथमिक आरोपित पवन कुमार दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना के एसआइ जयदीप टोप्पो ने गुप्त सूचना के आधार पर कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया. एसआइ के अनुसार पवन देवीपुर प्रखंड में शिक्षक पद पर कार्यरत था. शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विभाग द्वारा पवन समेत अन्य कई शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है.
पवन के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट से शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामले में वारंट निर्गत था. गुप्त सूचना पर उसके आवास पर छापेमारी कर धर दबोचा गया. पुलिस अभिरक्षा में पवन को कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी हो कि शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसी के आदेश के पश्चात डीइओ उदयनारायण शर्मा ने नगर थाना कांड संख्या 226/16 भादवि की धारा 417, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत दर्ज कराया था. मामले में डीएसइ कार्यालय के एक पदाधिकारी समेत लिपिक मनीष कुमार, संतोष कुमार व अन्य को आरोपित बनाया गया था.
बाद में कांड के आइओ ने अनुसंधान के क्रम में गलत सर्टिफिकेट पर बहाल करीब 15 शिक्षकों को दोषी पाकर अप्राथमिक आरोपित बनाया था. आरोपितों के नाम-पता सत्यापन के बाद कांड के आइओ ने सीजेएम कोर्ट से वारंट भी प्राप्त कर लिया है. मामले के दूसरे आरोपित के ठिकाने पर भी रविवार रात को छापेमारी की गयी. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी टीम को दूसरी सफलता हाथ नहीं लग सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement