संविदा पर नियुक्ति आरक्षण रोस्टर के मुताबिक होगी. अधिकतम तीन वर्षों के लिए इन्हें नियुक्त किया जायेगा. सहायक प्राध्यापक के लिये जो अहर्ता निर्धारित की गयी है, उसके तहत आवेदक को असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की तमाम अहर्ताओं को पूरा करना होगा.
यथा आवेदक को संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ (एसटी-एसी के लिए 50 प्रतिशत) अंकों के साथ उत्तीर्ण रहना, नेट अथवा स्लेट अथवा यूजीसी के 2009 रेगुलेशन के तहत पीएचडी डिग्रीधारी होना अनिवार्य है. मानदेय के रूप में ऐसे चयनित शिक्षक को 600 रुपये प्रति वर्ग अथवा अधिकतम 36000 रुपये मासिक भुगतान किया जायेगा. आवेदक सामान्य अथवा ओबीसी कोटि के आवेदक 1000 रुपये तथा एसटी, एससी अथवा फिजिकल हैंडिकेप्ट कोटि के आवेदक 700 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ 20 जून तक आवेदन कर पायेंगे. यह डिमांड ड्राॅफ्ट कुल सचिव सिकामुर्मू विवि के नाम से देय होगा.