वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मुहल्ला निवासी पंकज कुमार रजक के एकाउंट से 190462 रुपये का गलत ट्रांजेक्शन हो गया. इस संबंध में पंकज ने साइबर ठगी की प्राथमिकी देवघर के संबंधित थाने में दर्ज करायी है. कहा है कि उसका एकाउंट एसबीआइ जसीडीह शाखा में है. बच्चों के द्वारा उसके मोबाइल से गलत ट्रांजेक्शन के कारण पेटीएम एप से एक फरवरी को 95231 रुपये किसी दूसरे के एकाउंट में चला गया. उक्त रकम वापस लेने के लिए संबंधित व्यक्ति को फोन किया, तो उसने रिफंड प्रोसेस में ही बताया और उसके बाद फिर से 95,231 रुपये दो फरवरी को भी उसके बैंक खाता से कट कर उसी नाम पर चले गये. उससे संपर्क करने पर बताया जा रहा है कि आपके खाता में यूपीआइ के द्वारा पैसा जायेगा, जबकि पीड़ित ने अपना खाता बंद करा दिया है कि पुन: एकाउंट से पैसा कट न जाये. मामले में पुलिस से कार्रवाई का आग्रह किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

