25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर के देवघर आवास पर निगरानी टीम का छापा, जमीन के कागजात समेत जेवरात जब्त

बिहार के किशनगंज, बड़हिया एवं देवघर समेत इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर के पांच ठिकानों पर निगरानी ने एक साथ की छापेमारी की. इस दौरान जमीनों के कागजात, पासबुक, चेकबुक और जेवरात को जब्त किया. पटना के निगरानी थाना में इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज है.

देवघर, आशीष कुंदन : बिहार के किशनगंज जिले के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (परिवहन विभाग) में कार्यरत इंफोर्समेंट (प्रवर्तन) इंस्पेक्टर विकास कुमार के देवघर आवास पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. बिहार विजिलेंस टीम के डिप्टी एसपी संजय जायसवाल के नेतृत्व में छापेमारी टीम इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर के देवघर शहर में कास्टर टाउन के संत फ्रांसिस स्कूल रोड स्थित नव्या रुक्मिनी काॅम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर डी-1 में सुबह करीब 10:15 बजे पहुंची और तलाशी शुरू की. इस दौरान उनके आवास से कई फ्लैट, जमीन और पार्टनरशिप कंपनी के डीड, विभिन्न बैंकों के एक दर्जन एकाउंट संबंधी पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड आदि कागजात और सोने-चांदी के जेवरात को जब्त किया है. करीब साढ़े छह घंटे तक बिहार विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने प्रवर्तन इंस्पेक्टर के देवघर आवास पर जांच-पड़ताल की और उनकी पत्नी नीतू कुमारी से पूछताछ भी की.

बिहार-झारखंड के पांच ठिकानों पर एक साथ छापा

इस संबंध में छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे बिहार विजिलेंस के डिप्टी एसपी संजय जायसवाल ने बताया कि इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर विकास कुमार के विरुद्ध निगरानी थाना पटना में कांड संख्या 19/23 दिनांक 25 अप्रैल, 2023 प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज है. उसी मामले के अनुसंधान के क्रम में निगरानी कोर्ट के आदेश से सर्च वारंट प्राप्त कर इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर के बिहार-झारखंड के पांच ठिकानों पर एक साथ अलग-अलग टीम तलाशी के लिए जुटी है.

कागजात समेत पासबुक, चेकबुक और जेवरात जब्त

इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर के कार्यरत स्थल किशनगंज सहित उनके गांव बड़हिया व देवघर आवास समेत पांच ठिकानों पर विजिलेंस टीम ने तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान में उनके देवघर आवास से दो फ्लैट का डीड, जगदंबा एसोसिएट के पार्टनरशिप डीड के अलावा कई जमीनों के डीड, एक दर्जन से अधिक बैंक एकाउंट, चेकबुक, एटीएम कार्ड आदि अन्य कागजात व लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात जब्त किये गये हैं.

Also Read: झारखंड : 2 पुलिसकर्मियों की हत्या मामले की जांच करने सीआईडी एसपी पहुंची देवघर, एसआई का लिया बयान

विजिलेंस टीम को डीड की फोटो कॉपी उपलब्ध करायी

इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर विकास कुमार की पत्नी नीतू देवी ने बताया कि देवघर का दूसरा घर बिक चुका है. बिके हुए डीड की फोटो कॉपी भी विजिलेंस टीम को उपलब्ध करायी. इस दौरान जब्त जेवरातों के आकलन कराने के लिए वेल्युअर उदय कुमार बर्मन को भी बुलाया गया. हालांकि, कितने के जेवरात जब्त किये गये, इस संबंध में जानकारी नहीं दी गयी.

बिहार विजिलेंस की आठ सदस्यीय टीम ने की छापेमारी

छापेमारी में बिहार विजिलेंस की आठ सदस्यीय टीम पहुंची थी. इस टीम में डीएसपी अभय रंजन, गोपाल कृष्णा के अलावा इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह, एसआइ देवीलाल श्रीवास्तव व अन्य शामिल थे. बिहार विजिलेंस टीम के सहयोग में देवघर नगर थाना के एएसआइ सुबोध राम पुलिस बलों व महिला पुलिस के साथ मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें