37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand News: PM नरेंद्र मोदी को देवघर Baba Mandir में कौन पांच वैदिक पंडित करायेंगे पूजा-अर्चना

Jharkhand News: सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि तैयारी से संबंधी सारी प्रस्तावित सूची एसपीजी को भेजी गयी है. मंदिर के वीआईपी गेट पर पूर्व मंत्री केएन झा व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज पीएम को रिसिव करेंगे. सरदार पंडा गुलाबानंद ओझा समेत पांच वैदिक पंडित पूजा करायेंगे.

Jharkhand News: पीएम नरेंद्र मोदी को सरदार पंडा गुलाबानंद ओझा समेत पांच वैदिक पंडित देवघर बाबा मंदिर में पूजा करायेंगे. इसमें पीएम के पुश्तैनी पंडा व इस्टेट पुरोहित भी शामिल रहेंगे. पूजा-अर्चना के बाद माता तारा मंदिर के ठीक सामने पीएम को आशीर्वचन दिया जायेगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने रविवार देर रात पूर्व मंत्री केएन झा के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना व उनके आगमन को लेकर कई तैयारियां की गयीं. प्रधानमंत्री का स्वागत में कौन-कौन पुरोहित रहेंगे. पीएम को पूजा-अर्चना कराने में कौन-कौन पुरोहित रहेंगे. इसके साथ ही मंदिर परिसर में आशीर्वचन में कौन रहेंगे. मंदिर परिसर में सांसद ने इन बिंदुओं पर तीर्थ पुरोहित दुर्लभ मिश्र से मिलकर चर्चा की.

पीएम को रिसिव करेंगे डॉ सुरेश भारद्वाज

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि तैयारी से संबंधी सारी प्रस्तावित सूची एसपीजी को भेजी गयी है. एसपीजी की समीक्षा के बाद इसे अप्रूव किया जायेगा. इस प्रस्ताव के अनुसार मंदिर के वीआईपी गेट पर पूर्व मंत्री केएन झा व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज पीएम को रिसिव करेंगे. पीएम को सरदार पंडा गुलाबानंद ओझा समेत पांच वैदिक पंडित पूजा करायेंगे. इसमें पीएम के पुश्तैनी पंडा व इस्टेट पुरोहित भी शामिल रहेंगे. पूजा-अर्चना के बाद माता तारा मंदिर के ठीक सामने पीएम को आशीर्वचन दिया जायेगा, जिसमें दुर्लभ मिश्र, कार्तिकनाथ ठाकुर, बिनोद दत्त द्वारी, अरुणानंद झा, संजय मिश्रा, प्रमोद श्रृंगारी व दामो नरौने रहेंगे.

Also Read: Shravani Mela 2022: श्रावणी मेले में बाबा मंदिर निकास द्वार पर रैपिड एक्शन फोर्स की होगी तैनाती

पीएम के आगमन से पहले दीवाली की तरह जगमगायेगा देवघर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन से एक दिन पहले 11 जुलाई की शाम देवघर दीपों से जगमगा उठेगा. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने शिवधाम में पीएम के आगमन से पहले आयोजित होने वाले दीपोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक की. इस दौरान अभयानंद झा के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं को दीपोत्सव की जिम्मेवारी दी गयी. उन्होंने कहा कि टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक एक लाख दीपक जलाने में युवा कार्यकर्ता सहयोग करेंगे. इस एक लाख मिट्टी के दीपक की खरीदारी स्थानीय कुम्हारों से की जायेगी, ताकि उन्हें मुनाफा हो सके. सांसद ने देवघरवासियों से भी पीएम मोदी के स्वागत में अपने-अपने घरों में दीये जलाने की अपील की. बैठक में अभयानंद झा, अभिजीत सिंह, राहुल सिंह, संदीप विश्वकर्मा, निलेश कुमार, चंद्र मोहन भारती, अमर कुमार, कौशल सिंह, अमित सत्संगी, मानस झा, राजकुमार झा, भोला संजय कुमार दास, संजय कुमार, राज, शुभम कुमार, अजय नंदन सिंह, रोहित सिंह, मोनू, अभिषेक मिश्रा आदि थे.

Also Read: सौर ऊर्जा नीति 2022 के लोकार्पण पर बोले झारखंड के CM हेमंत सोरेन, Solar City बनेगा गिरिडीह

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें