32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड: देवघर के 3 गांवों में अगलगी से लाखों की संपत्ति जलकर राख, फायर ब्रिगेड से पाया आग पर काबू

पीड़ित अराजी ढाबी गांव निवासी बनारसी दास ने बताया कि घर के सामने 11 हज़ार वोल्ट का बिजली तार गुजरा है. शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इस घटना में घर के गोहाल समेत टोटो और ठेला एवं अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गये. इसकी कीमत करीब दो लाख रुपये से अधिक है.

मोहनपुर (देवघर). झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन गांवों अराजी ढाबी, कटवन व दहिजोर में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख होने का मामला प्रकाश में आया है. तीनों गांवों में फायर ब्रिगेड पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में पीड़ित अराजी ढाबी गांव निवासी बनारसी दास ने बताया कि घर के सामने 11 हज़ार वोल्ट का बिजली तार गुजरा है. शॉर्ट सर्किट होने से चिनगारी निकली और घर के पास रखे पुआल में गिरने से आग लग गयी. इस घटना में घर के गोहाल समेत टोटो और ठेला एवं अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गये. इसकी कीमत करीब दो लाख रुपये से अधिक है.

आग पर पाया गया काबू

अगलगी की दूसरी घटना थाना क्षेत्र के कटवन गांव की है. पीड़ित श्याम सुंदर यादव ने बताया कि जंगल की तरफ से आग की झोंके आए और अचानक पोल्ट्री फार्म में आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरा पोल्ट्री फॉर्म जलकर राख हो गया. इस घटना में पचास हज़ार रुपये की मुर्गी समेत करीब दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी. तीसरी अगलगी की घटना दहिजोर गांव की है. अज्ञात व्यक्ति द्धारा जंगल-झाड़ में आग लगा दी गयी थी. फायर ब्रिगेड पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया.

Also Read: झारखंड: 13 साल की नाबालिग का राजस्थान में कर दिया बाल विवाह, दूल्हा समेत 2 हिरासत में, पूछताछ कर रही पुलिस

पीड़ितों ने मांगा मुआवजा

आपको बता दें कि तीनों अगलगी की घटनाओं में पहले ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए पंप सेट से पानी देकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. आग पर काबू नहीं पाने पर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर अग्निशमन कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Also Read: DA Hike: ठेका मजदूरों के महंगाई भत्ते में वृद्धि, मजदूरी में 3500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी, आदेश जारी

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें