12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर: डीडीसी का आदेश- 31 दिसंबर तक हो सभी पंचायतों में शौचालय का निर्माण

डीडीसी ने निर्देश दिया कि पीएचइडी द्वारा 19 नवंबर तक जो छूटे घरों की पहचान के लिए सर्वे करना है, उसे पूर्ण करें और सभी घरों से शौचालय निर्माण के लिए आवेदन लें. बीडीओ उन आवेदन के सत्यापन के बाद 19 नवंबर को सभी योग्य लाभुकों को शौचालय निर्माण की स्वीकृति देंगे.

देवघर : सभी मुखिया और पंचायत सेवक 31 दिसंबर तक अपने-अपने पंचायत के सभी छूटे घरों में शौचालय का निर्माण करवायें. साथ ही अनिवार्य रूप से एक जनवरी को घोषणा पत्र दें कि उनकी पंचायत में कोई भी घर शौचालय विहीन नहीं है. उक्त निर्देश डीडीसी डॉ ताराचंद ने शत-प्रतिशत स्वच्छता को लेकर 19 नवंबर से चलने वाले अभियान को लेकर वर्चुअल बैठक में अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र के बाद जिले को ओडीएफ प्लस घोषित किया जायेगा. सभी मुखिया और पंचायत सेवक पीएचइडी के इस अभियान में तेजी लायें.


सभी गांवों में सर्वें कर छूटे घरों की पहचान और आवेदन होगी

डीडीसी ने निर्देश दिया कि पीएचइडी द्वारा 19 नवंबर तक जो छूटे घरों की पहचान के लिए सर्वे करना है, उसे पूर्ण करें और सभी घरों से शौचालय निर्माण के लिए आवेदन लें. बीडीओ उन आवेदन के सत्यापन के बाद 19 नवंबर को सभी योग्य लाभुकों को शौचालय निर्माण की स्वीकृति देंगे. उसके बाद शौचालय निर्माण करवाया जायेगा. निर्माण के बाद ही लाभुकों के खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी जायेगी. बैठक में सभी बीडीओ, दोनों प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जिला समन्वयक और प्रखंड समन्वयक मौजूद थे.

नवंबर में ऋण संबंधी कार्यों का करें त्वरित निष्पादन : डीडीसी

कलस्टरवार दिये गये लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किये जा रहे कार्यों का समय पर शत-प्रतिशत पूरा करें. साथ ही बैंक वाइज 2023-24 को लेकर किये जा रहे कार्यों में गति लायें, ताकि समय पर योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके. यह निर्देश डीडीसी डॉ ताराचंद ने मंगलवार को विकास भवन में आयोजित जिला समन्वय समिति सह बैंकर्स कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के बैंक क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने, मुद्रा लोन की गति तेज करने और केसीसी का लाभ देने के मामले का त्वरित निष्पादन हो. डीडीसी ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित पदाधिकारी नवंबर महीने में युद्ध स्तर पर विभिन्न प्रकार के क्रेडिट या ऋण से संबंधित लंबित कार्यों का निष्पादन त्वरित गति से करेंगे, ताकि जरूरतमंद लोगों, सखी समूह की दीदियों ए किसानों को समय पर ऋण दिया जा सके. समीक्षा के क्रम में डॉ ताराचंद ने कहा कि एसजीएच बैंक लिंकेज, व्यक्तिगत मुद्रा लोन (समूह सदस्य), एक पंचायत एक बीसी एजेंट, व्यक्तिगत बीमा दावा से जुड़े कार्यों को तय समय पर पूरा करें. इस कार्य में बैंकों को पूर्ण सहयोग दें.

डीडीसी ने की समीक्षा

इस कार्यशाला में डीडीसी ने एसजीएच बैंक लिंकेज, व्यक्तिगत मुद्रा लोन (समूह सदस्य), एक पंचायत एक बीसी एजेंट, व्यक्तिगत बीमा दावा व आरसेटी संबंधित ऋण व प्रशिक्षण को लेकर किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की तथा प्रशासनिक व बैंक अधिकारियों को समन्वय स्थापित करके काम करने का निर्देश दिया. कार्यशाला में एलडीएम, आर-सेटी देवघर के निदेशक, जेएसएलपीएस के डीपीएम व संबंधित विभाग के अधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Also Read: देवघर : बाराकोला में सर्किट हाउस व आयुष्मान हॉस्पिटल के लिए चिह्नित भूमि का डीसी ने किया निरीक्षण, कही ये बात

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel