36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Deoghar Airport से रांची के लिए जल्द शुरू होगी विमान सेवा, नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सारठ विधायक

15 नवंबर, 2022 को झारखंड 22 साल का हो जायेगा. इन 22 सालों में इस राज्य ने खूब तरक्की की. देवघर एयरपोर्ट का निर्माण कर राज्य वासियों खासकर संताल वासियों को तोहफा दिया गया. इस एयरपोर्ट से दिल्ली, कोलकाता के अलावा अब रांची के लिए भी जल्द विमान सेवा शुरू होने के संकेत मिले हैं.

Jharkhand Foundation Day: 15 नवंबर को झारखंड 22 साल का हो जाएगा. इस 22 साल में यह राज्य विकास पथ की ओर अग्रसर है. इसी कड़ी में राज्य वासियों को देवघर एयरपोर्ट का तोहफा भी मिला. दिल्ली और काेलकाता के बाद रांची के लिए भी जल्द विमान सेवा शुरू होगी. इसको लेकर देवघर के सारठ विधायक रणधीर सिंह ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में मुलाकात की. सारठ विधायक ने नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया से मिलकर देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए फ्लाइट सेवा चालू करने की मांग रखी. साथ ही रात्रि फ्लाइट लैंडिंग की सुविधा को लेकर भी वार्ता हुई. देवघर से रांची के लिए विमान सेवा जल्द शुरू होने के संकेत नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिया है.

संताल परगना के साथ बिहार के कई शहरों में नाइट फ्लाइट सेवा की मिलेगी सुविधा

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के बाद सारठ विधायक रणधीर सिंह ने बताया कि रात्रि में फ्लाइट की उड़ान को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा हुई. विधायक के मुताबिक, मंत्री ने बताया कि जल्द ही देवघर से रांची के लिए फ्लाइट सुविधा शुरू होगी. मंत्री से हुई चर्चा के बाद विधायक ने कहा कि देवघर, संताल परगना के साथ ही भागलपुर, बांका, जमुई समेत बहुत आसपास के शहरों के लोगों को आनेवाले दिनों में रात्रि में भी फ्लाइट सेवा की सुविधा मिलेगी.

Also Read: Deoghar Airport से दिल्ली और कोलकाता फ्लाइट में टिकटों की एडवांस बुकिंग, मौसम साफ होने का दिख रहा असर

दिल्ली और कोलकाता के लिए विमानों में एडवांस बुकिंग शुरू

इधर, मौसम साफ होते ही देवघर से दिल्ली और कोलकाता के लिए विमानों में एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है. दीपावली और महापर्व छठ को लेकर विमानों में सीटों की बुकिंग तेज होने से किराये में भी बढ़ोतरी हो रही है. पिछले दिनों देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढिंगरा ने भी संकेत दिये थे कि विमानों की नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होने के बाद रांची और पटना के लिए विमानों की उड़ान शुरू हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें