प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव में होली खेलने से मना करने पर कुछ लोगों ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया. साथ ही बाइक में आग लगा दी. घटना काे अंजाम देने वाले सभी बिहार के सलैया गांव के रहनेवाले बताये जाते हैं. पुलिस ने जली हुई बाइक को कब्जे में ले लिया है. पीड़ित महिला सविनिया देवी ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने बताया कि सलैया गांव के सत्येंद्र भारती, रमेश भारती, त्रिपुरारी भारती, अक्षय भारती, संजीत भारती, अकलेशी भारती, खेमन दास, अनिल भारती, मुकेश भारती, योगी भारती सहित अन्य युवक शराब के नशे धुत होकर मेरे घर आये और कहने लगे की आपके साथ हमलोग होली खेलेंगे. मना किया तो जबरन खींचातानी करने लगे. साथ ही दुर्व्यवहार भी किया. बचाव करने आयी सास व देवर के साथ मारपीट की, जिससे तीनों घायल हो गये. वहीं दरवाजे पर खड़ी बाइक (बीआर02 बीपी-6719) को आग के हवाले कर दिया. पुआल में भी आग लगा दी. घर पर पत्थर चलाये जिससे दरवाजे व एस्बेस्टस शीट को नुकसान पहुंचाया. वहीं दूसरे पक्ष के घायल अक्षय ने भी विकास दास सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

