सिमरिया. जांगी पंचायत के चोराही गांव में गुरुवार देर शाम 22 वर्षीय काजल कुमारी (पति अशोक कुमार यादव) फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद काजल ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. इधर, मृतका के पिता ने चतरा सदर थाना क्षेत्र के लुपुंगा गांव निवासी दामाद सहित सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी मानव मयंक ने बताया मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 43/ 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. साथ ही पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति गिरफ्तार
चतरा. सदर थाना क्षेत्र के छठ तालाब निवासी निवासी मधुलता कुमारी (पति राजेश दत्त शर्मा) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हजारीबाग जिले के झरपो गांव निवासी मृतका के परिजनों ने सदर थाना में पति, सास ससुर व अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि 2024 में मधुलता की शादी राजेश से हुई थी. कुछ दिनों तक ठीक-ठाक चला. इसके बाद दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है