10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एदला पंचायत में जंगली हाथी का उत्पात, तीन घर को किया ध्वस्त, एक मवेशी को मार डाला

एदला पंचायत के चौथा और बारा दोहर टोला में मंगलवार की रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया.

सिमरिया. एदला पंचायत के चौथा और बारा दोहर टोला में मंगलवार की रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. आधी रात को जब ग्रामीण परिवार खाना खाकर सो चुके थे, तभी हाथी अचानक गांव में घुस आया और तीन घरों को ध्वस्त कर दिया. चौथा गांव निवासी झमन गंझू के घर का दरवाजा तोड़कर हाथी ने लगभग 12 क्विंटल धान और चावल खाकर बर्बाद कर दिया. यह धान सुखाकर कुटाई के लिए रखा गया था. इसी तरह बारा दोहर टोला निवासी महंगू गंझू के घर को भी नुकसान पहुंचाया. घर में रखा धान, चावल और केला के पेड़ को खा गया. गोशाला में बंधे एक बैल को मार डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. बालेश्वर गंझू के घर को भी हाथी ने ध्वस्त कर दिया और वहां से करीब एक क्विंटल चावल खा गया. इतना ही नहीं, हाथी ने आसपास के खेतों में लगी केला, आलू, टमाटर और मटर जैसी फसलों को भी खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि यह वही हाथी है जो लगातार उत्पात मचा रहा है. रातभर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े, पटाखे और मशाल जलाकर जगराता किया और हाथी को भगाने की कोशिश की. फिलहाल हाथी आसपास के जंगल में विचरण कर रहा है. सुबह ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पंचायत की मुखिया शकुंतला देवी और वन विभाग को दी. नुकसान का आकलन किया गया. ग्रामीणों और मुखिया ने वन विभाग से हाथी द्वारा किए गए नुकसान का मुआवजा देने और उसे दूसरे जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel