हंटरगंज. प्रखंड में कुछ दिन पूर्व लगातार हुई भारी बारिश से हंटरगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग स्थित बांका पुलिया बाढ़ में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इसकी मरम्मति अब तक नहीं की गयी है. सड़क के टूटने से चारपाहिया व बाइक का परिचालन ठप है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को लंबी दूरी तय कर शेरघाटी जाना पड़ रहा है. उक्त रास्ते से लोग आसानी से मात्र 15 मिनट में शेरघाटी पहुंच जाते थे. अब पुलिया क्षतिग्रस्त होने से आधे घंटे से अधिक समय लग रहा है. सबसे अधिक परेशानी नावाडीह, पनारी, गंगटा, जबड़ा, खजुरिया, जजलो के लोगों को मुख्यालय पहुंचने में हो रही है. हंटरगंज-इकतारा सड़क बह गयी है.इस कारण लोगों को एकतारा कुब्बा सेलवार बदौली के अलावा कई गांव तक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

