सिमरिया. डाडी बकचोमा के समीप रविवार को बाइक की चपेट में आने से बाकचोमा निवासी तरन्नुम परवीन गंभीर रूप से घायल हो गयी. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर हजारीबाग रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार टंडवा थाना क्षेत्र के खधैया निवासी सतीश कुमार बाइक से सिमरिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर तरन्नुम से टकरा गयी. दूसरी घटना टंडवा रोड स्थित शराब दुकान के पास घटी. यहां लावालोंग थाना क्षेत्र के सिलदाग निवासी छोटू कुमार की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. प्राथमिक उपचार के बाद छोटू को चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है