18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1.90 किलो अफीम के साथ दो गिरफ्तार

गोसाईडीह चेकपोस्टक के पास से एक किलो 90 ग्राम अफीम के साथ दो भाइयों को गिरफ्तार किया है.

चतरा. हंटरगंज पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए गोसाईडीह चेकपोस्टक के पास से एक किलो 90 ग्राम अफीम के साथ दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में लावालौंग थाना क्षेत्र के जिरौन गांव निवासी परमेश्वर कुमार व राजकुमार गंझू शामिल हैं. उनके पास से अफीम के अलावा एक बाइक (जेएच-13के-3724) व दो मोबाइल मिले हैं. यह जानकारी एसडीपीओ संदीप सुमन ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक दो संदिग्ध व्यक्ति अफीम के साथ बिहार की ओर जानेवाले हैं. सूचना पर छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चेकपोस्ट के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. दोनो को रोक कर तलाशी ली गयी. राजकुमार गंझू के पास से अफीम मिला. अफीम को बिहार के गया जी जिला स्थित शेरघाटी में बेचने जा रहे थे. इस संबंध में हंटरगंज थाना में कांड संख्या 178/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा हंटरगंज बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, एएसआई अजय कुमार महतो व कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel