सिमरिया. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय परिसर में शनिवार को मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन इको क्लब व मिशन लाइफ डे के तहत किया गया. इस दौरान माताओं ने अपने-अपने बच्चों के साथ पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. माताओं ने अपने बच्चों के साथ छायेदार, फलदार, अमरूद, पपीता सहित अन्य पौधे लगाये. प्राचार्य ने बताया कि मां के नाम एक पौधा कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि बच्चों के बीच पौधे की तरह संरचना का विकास हो सके. यह पहल सिर्फ पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि मातृत्व के अनुरूप देखभाल एवं जिम्मेदारी की शिक्षा भी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक धीरज खलखो, पंकज कुमार, विकास कुमार, लोकेश अग्रवाल, सोनू कुमार, दिवाकर कुमार, शिक्षिका पुष्पांजलि कुमारी, सुनंदिनी यादव समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है