चतरा. झारखंड सरकार तीन मार्च को बजट पेश करेगी. उक्त बजट से हर वर्ग के लोगों को उम्मीद है. झारखंड सरकार का बजट कैसा हो इस पर चिकित्सकों ने खुल कर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार व डॉक्टरों की कमी दूर करनेवाला बजट होना चाहिए.
मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी बहाल हो : डॉ हसन
डॉ एसजेड हसन ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में सभी फैकल्टी की व्यवस्था बहाल करने वाला बजट होना चाहिए. अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण दवा की उपलब्धता, चिकित्सक व टेक्नीशियन बहाल करने तथा अस्पतालों में आनेवाले मरीजों का सही इलाज हो, इस पर भी ध्यान देना चाहिए. शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो.
अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर हो : डॉ अरविंद
डॉ अरविंद केशरी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने वाला बजट होना चाहिए. अस्पतालों में संसाधन बहाल, स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की ओर सरकार को पहल करनी चाहिए. 108 एंबुलेंस का लाभ समय पर सभी मरीजों को मिले, इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
सरकारी डॉक्टरों की सैलरी बढ़े : डॉ अजहर
डॉ अजहर ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में पदस्थापित डॉक्टरों की सैलरी बढ़ाने वाला बजट होना चाहिए. चतरा सदर अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की बहाली हो. अस्पताल की स्वास्थ्य दुरुस्त हो, चिकित्सक के साथ-साथ टेक्नीशियन व कर्मियों की कमी को दूर करना चाहिए, ताकि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को लाभ मिल सके.लोगों के हित में बजट आने की उम्मीद : डॉ केके साहा
डॉ केके साहा ने कहा कि इस बार राज्य सरकार लोगो के हित में बजट लायेगी, इसकी उम्मीद है. सरकार को मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य योजना के माध्यम से रेवड़िया बांटने के बजाय लोगो को आत्मनिर्भर बनानी चाहिए. जिला अस्पताल के साथ-साथ सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है.मेडिकल के क्षेत्र में बेहतरीन बजट हो : डॉ योगेश
डॉ योगेश कुमार ने कहा कि बजट लोक कल्याणकारी होना चाहिए. मेडिकल के क्षेत्र में मरीजों को बेहतरीन से बेहतरीन लाभ मिले. अस्पतालों में दवाओं को भरपूर आपूर्ति हो, ताकि मरीजों को आसानी से दवा मिल सके. उम्मीद है कि इस बार झारखंड सरकार का बजट मेडिकल के क्षेत्र में काफी लाभ पहुंचाने वाला होगा.स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने वाला हो : डॉ पंकज
डॉ पंकज कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार होने वाला बजट होना चाहिए. चिकित्सकों के साथ-साथ कर्मियों की कमी को पूरा करे, ताकि मरीजों का सही से इलाज हो पाये. अस्पतालों में हमेशा दवाओं की भरपूर आपूर्ति होनी चाहिए, ताकि मरीजों को दवा आसानी से नि: शुल्क मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है