चतरा. झारखंड सरकार तीन मार्च को बजट पेश करेगी. इसे लेकर सभी वर्ग के लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें हैं. बजट कैसा हो और क्या उम्मीद है, इस पर विभिन्न खेलो से जुड़े लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने वाला बजट होना चाहिए. खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था उपलब्ध कराये. समय-समय पर प्रतियोगिता आयोजित कर खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराना चाहिए.
खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान हो : विकास
विकास केशरी ने कहा कि खिलाड़ियो के लिए अलग से बजट पेश हो. खिलाड़ियों को विशेष सुविधा मिलनी चाहिए, ताकि बढ़े हुए मनोबल से बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ी झारखंड का नाम रोशन कर सके. समय-समय पर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था हो.खिलाड़ियों को उपकरण उपलब्ध हो- जितेंद्र
जितेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि बजट में खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाला हो. खेल से संबंधित खिलाड़ियो को उपकरण उपलब्ध कराया जाये, ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सके. दुर्घटना में घायल खिलाड़ियों पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए.सम्मान व प्रोत्साहन वाला बजट हो : नीतीश
नीतिश कुमार ने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खेलो झारखंड बेहतर प्लेटफॉर्म दिया है, लेकिन जीत के बाद सिर्फ मेडल मिलता है. खिलाड़ियों को बजट में सम्मान व प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है, ताकि वह अपना टैलेंट पूरी तरह दिखा सके.
प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था हो : आकिद
आकिद खान ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में खिलाड़ियों को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था होनी चाहिए. खिलाड़ियों को स्कॉलरशीप की भी व्यवस्था हो, ताकि आर्थिक रूप से मजबूत होकर बेहतर प्रदर्शन कर सके.
सभी खेलों पर फोकस हो : संदीप
संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि बजट में सभी तरह के खेलों पर फोकस होना चाहिए. फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल सहित अन्य खेलों में उभरते खिलाड़ियों को सरकार प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाये. चतरा में खिलाड़ियों की कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें मंच देने की जरूरत है.
खेल को बढ़ावा देने वाला बजट हो : मनोज
मनोज कुमार ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने वाला बजट होना चाहिए. खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहिए, ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को दिखा कर स्टेट और नेशनल स्तर के खेलो में भाग ले सके. प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

