जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के घंघरी गांव निवासी एक नाबालिग छात्रा ट्यूशन जाने के दौरान लापता हो गयी. लापता छात्रा की मां सजीना शबनम (पति-मो हातिम अंसारी) ने थाना में आवेदन देकर अपहरण की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री 13 अक्तूबर की दोपहर लगभग एक बजे ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी. परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. कोचिंग संचालक ने पूछताछ करने पर बताया गया कि लड़की कोचिंग नहीं आयी थी. उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. इससे परिवार की चिंता बढ़ गयी है. परिजनों ने थाना प्रभारी से छात्रा को सकुशल बरामद करने की मांग की है. वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 76/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. टेक्निकल टीम की ओर से मोबाइल ट्रेस कराया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

