10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्लॉक से चोरी हुई बाइक बरामद, एक गिरफ्तार

पुलिस ने थाना गेट के समीप एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक (बीआर 02 एएम 5990) के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है.

हंटरगंज. पुलिस ने थाना गेट के समीप एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक (बीआर 02 एएम 5990) के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर राहुल कुमार (पिता सेवक यादव) भोजपुर गांव का रहने वाला है. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि छह दिसंबर को प्रखंड कार्यालय के बाहर से एक बाइक की चोरी हुई थी. इस संबंध में हंटरगंज थाना कांड संख्या 204/25 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार की शाम एंटी क्राईम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान हिंदी में लिखे गलत तरीके से बाइक नंबर बीआर 02 एपी 6889 को पकड़ा गया. कागजात की मांग करने पर राहुल हिचकिचाने लगा और बाइक छोड़ कर भागने का प्रयास किया. शक के आधार पर उसे थाना लाया गया. बाइक का इंजन व चेचिस नंबर की जांच की गया, तो प्रखंड कार्यालय के पास से चोरी हुई बाइक मिली. कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि दारू (शराब) बिहार ले जाने के लिए उक्त बाइक की चोरी की थी और दूसरे नंबर का प्रयोग कर रहा था. इसके बाद गिरफ्तार राहुल को जेल भेज दिया गया. अभियान में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक नितेश कुमार प्रसाद, एएसआई सुनील कुमार दुबे व कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel