11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्राउन शुगर और 9.99 लाख के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए रामटुंडा स्थित फुटबॉल मैदान से 253 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए रामटुंडा स्थित फुटबॉल मैदान से 253 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से 9.99 लाख 500 रुपये बरामद किये गये हैं. पुलिस ने उनके पास से दो कार (जेएच-01इएस-8912 व जेएच-02बीएच-7063) बरामद की है. गिरफ्तार तस्करों में पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के सिंघानी गांव निवासी जितेंद्र कुमार साहू, गिद्धौर निवासी बहादुर दांगी, प्रेमनाथ दांगी व अनुज दांगी उर्फ अभिषेक कुमार वर्मा शामिल हैं. यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामटुंडा फुटबॉल मैदान में चारपहिया वाहन के साथ कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने के उद्देश्य से जमा हुए हैं. सूचना के आलोक में एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मैदान से तीन तस्करों को पकड़ा. जिसके पास से ब्राउन शगुर व एक चारपाहिया वाहन जब्त किया गया. तस्करों की निशानदेही पर अनुज को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से ब्राउन शुगर बिक्री में प्राप्त नकद राशि व एक वाहन जब्त किया गया. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 292/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर सभी तस्करों को जेल भेज दिया गया. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों से कई अहम जानकारियां मिली है. गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास रहा है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, महिला थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, एसआई राहुल सिंह, कुमार गौतम व कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel