श्वेता एक्सरे क्लिनिक सेंटर सील, संचालक गिरफ्तार

साथ ही संचालक एदला गांव निवासी बोधन कुमार को गिरफ्तार किया.
सिमरिया. सीओ गौरव कुमार राय ने शनिवार को सिमरिया-टंडवा रोड स्थित एक मकान में अवैध रूप से संचालित श्वेता एक्स-रे क्लिनिक को सील कर दिया है. साथ ही संचालक एदला गांव निवासी बोधन कुमार को गिरफ्तार किया. कार्रवाई दौरान सीओ के साथ थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह व पुलिस के जवान शामिल थे. सीओ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान एक्स-रे क्लिनिक को जनरेटर, एक्स-रे फिल्म के साथ सील कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि श्वेता एक्स-रे क्लिनिक अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है. सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की गयी. संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
इटखोरी में सरस्वती पूजा
इटखोरी. प्रखंड में सरस्वती पूजा उल्लासपूर्ण माहौल में मनायी गयी. प्रखंड काॅलोनी के युवाओं ने इस साल भी आकर्षक सजावट की. समिति के अध्यक्ष क्रिस ने कहा कि कई सालों से पूजा की जा रही है. हर वर्ष कुछ अलग सजावट करते हैं. इसी तरह प्रखंड की कई और जगहों पर पूजा-अर्चना की गयी. पूजा को लेकर कई आकर्षक पंडाल बने थे, जहां रात तक लोगों ने मां सरस्वती का दर्शन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




