36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Sawan 2020 : 70 हजार फूलों से सजाया गया इटखोरी का सहस्त्रशिवलिंगम और मां भद्रकाली मंदिर, पर श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी

Sawan 2020 : सावन माह के पहली सोमवारी के मौके पर मां भद्रकाली (Maa bhadrakali) और सहस्त्रशिवलिंगम (Sahastrasivalingam) का दर्शन नहीं हो सका. भले ही मंदिर में श्रद्धालु नहीं आ सके, लेकिन मंदिर परिसर को 70 हजार फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया है.

Sawan 2020 : इटखोरी (चतरा) : सावन माह के पहली सोमवारी के मौके पर मां भद्रकाली (Maa bhadrakali) और सहस्त्रशिवलिंगम (Sahastrasivalingam) का दर्शन नहीं हो सका. भले ही मंदिर में श्रद्धालु नहीं आ सके, लेकिन मंदिर परिसर को 70 हजार फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया है. फूलों से सजे मंदिर श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचने की कोशिश करती है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के कारण श्रद्धालु न तो मां भद्रकाली का दर्शन कर पा रहे हैं और न ही सहस्त्रशिवलिंगम पर जलाभिषेक.

श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद होने के कारण सावन माह के पहले सोमवार से ही मंदिर परिसर में वीरानी छायी है. विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले कांवरियों का जत्था भी नहीं आया. जानकारों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ कि सावन माह में मंदिर वीरान रहा है. मालूम हो कि कोरोना वारयरस संक्रमण (Coronavirus infection) की रोकथाम के मद्देनजर पिछले 100 दिन से मंदिर बंद है.

Also Read: Sawan Somvar 2020 : देवघर वाले बाबा इस बार सिर्फ ऑनलाइन दर्शन देंगे, भव्य आरती देखने के लिए यहां क्लिक करें
मुख्य गेट से ही लौटे श्रद्धालु

जानकारी के अभाव में जो श्रद्धालु मंदिर आये वो मुख्य गेट के बाहर से ही माथा टेक कर लौट गये. मां भद्रकाली और सहस्त्रशिवलिंगम का दर्शन नहीं होने के कारण काफी निराश हुए. बिहार से आये लोगों को बिना पूजा अर्चना किये लौटना पड़ा.

सहस्त्रशिवलिंगम की महिमा अपार

प्रचलित मान्यता के अनुसार, सहस्त्रशिवलिंगम पर जलाभिषेक करने के काफी लाभ है. शिवलिंगम में 1008 शिवलिंग उत्कीर्ण है. एक बार जलाभिषेक करने पर 1008 बार जलाभिषेक के बराबर होता है.

70 हजार फूलों से मंदिर को सजाया गया

सावन माह के मौके पर मां भद्रकाली मंदिर परिसर को 70 हजार फूलों से सजाया गया है. पूरे मंदिर परिसर को गेंदा, रजनीगंधा, उड़हुल और गुलाब के फूलों से सजाया गया है. चतरा के संजय ठाकुर, धर्मनाथ ठाकुर और पंकज पांडेय ने विशेष सहयोग दिया है. सजावट देखकर अधिकारी भी काफी खुश दिखे. नियमित रूप से माता को खीर का भोग लगाया गया. एक श्रद्धालु ने भोग प्रसाद चढ़ाया.

ग्रामीण क्षेत्रों में हुई पूजा अर्चना

सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में पूजा अर्चना की गयी. महिलाओं और शिव भक्तों ने गांव व टोला मोहल्लों के शिवालयों में पूजा अर्चना की. लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. लोगों ने उल्लास के साथ सोमवारी पूजा किया.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें