चतरा. बभने स्थित विधायक आवास पर बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पांचवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान विधायक जर्नादन पासवान सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर विधायक ने कहा कि रामविलास पासवान हमेशा गरीब, दलित व वंचितों की आवाज बने रहे. उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया. उनके विचार व कार्य आज भी देश के लाखों लोगो के लिए प्रेरणास्रोत है. वे हर वर्ग व समुदाय में समान रूप से लोकप्रिय थे. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया. मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष गौरी यादव, पूर्व विधायक योगेंद्रनाथ बैठा, शैलेंद्र सिंह, बॉबी राम, मानिक यादव, अभय सिंह समेत कई उपस्थित थे. इनमोसा का 70वां स्थापना दिवस मना टंडवा. आम्रपाली में इनमोसा का 70वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद, क्षेत्रीय सचिव सुनील कुमार ने मुख्य रूप से भाग लिया. इस अवसर पर इनमोसा के स्थापना व उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान इनमोसा संगठन को मजबूत बनाने को लेकर सभी ने प्रतिज्ञा ली. मौके पर परियोजना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, सचिव अर्बन दान खाका, उपाध्यक्ष लालजीत मंडल, विजय कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज मंडल, नीलकंठ कुमार मंडल, ओम प्रकाश, शंकर कुमार, आदर्श आतराम समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

