: सूचना पर सीओ ने की निर्माण स्थल की जांच गिद्धौर. बलबल स्थित मुख्य सड़क के किनारे दो यात्री शेड निर्माण कार्य का कुछ रैयतों ने विरोध किया. मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों की सूचना पर सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा पहुंचे. उन्होंने शेड निर्माण कार्य स्थल की जांच की. इस दौरान सीओ ने बताया कि निर्माण कार्य स्थल गैरमजरुआ जमीन में है. योजना भी सरकारी है. इसके बाद बागेश्वरी न्यास कार्यकारिणी समिति की बैठक पूर्व विधायक सह प्रबंधन समिति अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह भोक्ता की अध्यक्षता में हुई. संचालन मुखिया जगदीश यादव ने किया. इस दौरान मंदिर विकास से संबंधित चर्चा की गयी. साथ ही नौ दिसंबर को पुनः मंदिर परिसर में बैठक करने का निर्णय लिया. बैठक में जिप सदस्य प्रतिनिधि बालेश्वर प्रसाद यादव, शशि गुप्ता, बासुदेव पांडेय ,सुरेश यादव समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

