चतरा. चतरा कॉलेज के बीएड संभाग में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया. प्राचार्य डॉ मुकेश झा, बीएड संभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नंदकिशोर सिंह, प्रो प्रेम बसंत बाखला, डॉ ग्लोरियो ग्रेस होरो, डॉ कंचन सोय मुर्मू, प्रो अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्राचार्य ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को गुरु की महिमा के बारे में बताया. साथ ही कहा कि गुरु पूर्णिमा अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा, आभार व प्रेम प्रकट करने का अवसर है. विभागाध्यक्ष श्री सिंह ने गुरुजनों को नमन करते हुए कहा कि गुरु के बिना जीवन अधूरा है. प्रशिक्षु श्रुति, नेहा, त्रिशु, आर्शी, बिट्टू, समीर ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर अपने गुरुओं के प्रति आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है