सिमरिया. थाना परिसर में रविवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद के अध्यक्षता में हुई. मौके पर बीडीओ ने कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का पर्व है. इसे मिल जुलकर मनाने की परंपरा बनाये रखना चाहिए. उन्होंने डीजे पर अश्लील गाने नहीं बजाने वालों को सख्त हिदायत दी. कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी. शांति व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन की प्राथमिकता है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. सादे लिबास में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके. थाना प्रभारी मानव मयंक ने कहा कि होली के दौरान उपद्रव करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस टीम लगातार गश्त करेगी. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है. बैठक में प्रमुख रोहन साव, मुखिया शकुंतला देवी, गोपाल महतो, करम साव, जागेश्वर प्रसाद कुशवाहा, मो ऐनुल, इब्राहिम मियां सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है