गिद्धौर. प्रखंड के इचाक गांव में मनरेगा योजना के तहत रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी के नेतृत्व में सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम चला. रोजगार सेवक ने बताया कि बारियातू पंचायत में 14 एकड़ में आम बागवानी लगाने को लेकर लाभुकों का चयन हुआ है. पंचायत को आम बागवानी लगाने के लिए कुल 1652 पौधे मिले हैं. इचाक गांव में खुशबू देवी की एक एकड़ जमीन में पौधारोपण कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

