गिद्धौर. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत बुधवार को 150 पौधे लगाये गये. विद्यालय वार्डेन बिंदु पोद्दार के नेतृत्व में लगाया गया. वार्डेन ने बताया कि पेड़ हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. पेड़ के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है. साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखते है और जलवायु परिवर्तन को कम करने में मदद करते हैं. पेड़ को बचाने का संकल्प लिया गया. मौके पर विद्यालय शिक्षिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है