: बकाया छह माह के मानदेय भुगतान की मांग चतरा. बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर पीएचइडी कर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गये, जिससे शहर में पेयजलापूर्ति ठप हो गयी. हड़ताल में जाने वाले कर्मी हैरू डैम के पास पेयजल आपूर्ति के फिल्टर प्लांट, जलमीनार से पानी खोलने व भेड़ीफॉर्म डैम में रहते है. बताया गया कि छह माह का मानदेय बकाया है. 2025 में जनवरी से अप्रैल तक चार माह व दो माह का पूर्व का मानदेय बकाया है. मानदेय नहीं मिलने से कर्मियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. कर्मियों ने बताया कि हर बार ठेकेदार द्वारा मानदेय को लेकर टाल-मटोल किया जा रहा है. मानदेय नहीं मिलने से कर्मियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. हड़ताल की वजह से फिल्टर प्लांट में सभी तरह के कार्य ठप पड़ गये हैं. शहर में पेयजल से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. कर्मियों ने कहा कि मानदेय भुगतान होने तक हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल पर जाने वाले कर्मियों में संतोष यादव, आलोक लकड़ा, अनमोल लकड़ा, सुधीर तिर्की, किशोर तिर्की, जोसेफ तिर्की, नवीन बाड़ा, जोहन एक्का, छोटू बाड़ा, ललन यादव, भवानी यादव, रितिक भारती, संजय यादव शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है