28.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

विस्थापन का दंश झेल रहे हैं झारखंड के लोग : भुनेश्वर

भाकपा द्वारा 24 मार्च को आहूत विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर रविवार को ईचाक खुर्द के उत्क्रमित उवि परिसर में बैठक हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिमरिया. भाकपा द्वारा 24 मार्च को आहूत विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर रविवार को ईचाक खुर्द के उत्क्रमित उवि परिसर में बैठक हुई. मौके पर पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि झारखंड में बड़े पैमाने पर सरकार द्वारा भूमि का अधिग्रहण किया गया है, लेकिन रैयतों को समुचित मुआवजा नहीं मिला है. झारखंड के लोग विस्थापन का दंश झेल रहें है. राज्य बनने के बाद भाजपा सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रहा, लेकिन विस्थापन को लेकर कोई नीति नहीं बनायी. धनबाद, कोडरमा, रामगढ, हजारीबाग, चतरा, गोड्डा, रांची जैसे जिलों में यह स्थिति बनी हुई है. इस रवैये का सरकार का विरोध करता हूं. हेमंत सरकार बनने से उम्मीद जगी थी, लेकिन यह सरकार भी लोगों को ठगने का काम किया है. उन्होंने लोगों से 24 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में विधानसभा घेराव में शामिल होने की अपील की. अर्जुन कुमार ने कहा कि शिवपुर-कठौतिया न्यू बिजी रेलवे लाइन के लोग गैरमजरूआ, बंदोबस्ती, भूदान, पुनर्वास की मांग को लेकर ढ़ाई साल से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. भारत माला एक्सप्रेस वे संयोजक महेश बांडो ने कहा कि विधानसभा घेराव को लेकर चतरा से पांच हजार की संख्या में लोग पहुंचेंगे. बैठक का संचालन अंचल मंत्री गयानाथ पांडेय ने किया. इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री बनवारी साव, अशोक दांगी, गणेश दांगी, तुलसी दांगी, परमेश्वर दांगी, मोती दांगी, अशोक सिंह, नरेश कुशवाहा, नर्मदेश्वर सिंह, शमशेर अंसारी, सेवा राणा, दशरथ भुइयां, बैजनाथ यादव, अरविंद दांगी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel