10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़ाके की ठंड और फटे कंबल के सहारे गुजर रही रात

प्रखंड में ठंड का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

इटखोरी. प्रखंड में ठंड का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं, तो वहीं गरीब व असहाय लोगों को अबतक सरकार द्वारा कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया है. लोग कंबल मिलने का इंतजार कर रहे हैं. कड़ाके की ठंड में सबसे अधिक परेशानी आदिम जनजाति बिरहोरों को हो रही है. अलाव जलाकर व फटे पुराने कंबल के सहारे ठंड से बचना पड़ रहा है. लोग सरकार कंबल मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इस संबंध में बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने कहा कि सरकार द्वारा टेंडर करा दिया गया है, प्रखंड कार्यालय में कंबल उपलब्ध होते ही जरूरतमंद लोगों को शीघ्र दिया जायेगा. कई जगहों पर करायी गयी अलाव की व्यवस्था पत्थलगड्डा. ठंड को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, मुकेश दांगी व समाजसेवी मधुचनंदन कुमार ने चार जगहों पर अलाव की व्यवस्था करायी. जिसमें सुभाष चौक, गांधी चौक, बरवाडीह पिपलटोला, गुजरी गेट शिव मंदिर चौक शामिल है. अलाव की व्यवस्था होने से चौक पर रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी. पोक्सो एक्ट के फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार पत्थलगड्डा. पुलिस ने बुधवार को पोक्सो एक्ट के फरार अभियुक्त मृत्युंंजय दांगी के बरवाडीह शीतलपुर गांव स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया. थाना प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में घर के अलावा सुभाष चौक, गांधी चौक समेत अन्य छह सार्वजनिक स्थलो पर इश्तेहार चिपकाया गया. साथ ही अविलंब थाना या न्यायालय में सरेंडर करने की चेतावनी दी गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया गया है. एक माह के अंदर सरेंडर नहीं करने पर न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसआई विकास कुमार, विजय कुमार यादव, मुंशी शक्ति कुमार दास व कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel