चतरा. जिले में रंगों का त्योहार होली शनिवार को हर्षोल्लास से मना. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर होली शांतिपूर्ण संपन्न हुई. दिनभर लोग रंगों में डूबे रहे. दोपहर बाद अबीर-गुलाल का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा. छोटे बच्चों ने बड़ों को अबीर लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. दिनभर होली गीत गूंजता रहा. चौक-चौराहों पर डीजे के धुन में लोग नाचते गाते दिखे. बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी होली के उमंग में दिखे. खासकर बच्चे व युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. युवाओं की टोली एक-दूसरे मुहल्ले में घूम-घूम कर होली की शुभकामनाएं दी. ढोल, झाल, मंजीरा पर लोग थिरकते रहे. कई जगहों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सफल ग्रुप को पुरस्कृत किया गया. वहीं त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन सक्रिय रहे. चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी व जवान तैनात दिखे. जिला मुख्यालय के अलावा सदर प्रखंड क्षेत्र में भी होली शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. लावालौंग. प्रखंड में होली का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. होली को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल रहा. होली का गीत दिनभर गूंजता रहा. आम लोगो के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने भी जमकर होली खेली. प्रखंड मुख्यालय के साथ पंचायतों में भी होली का उमंग देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है