चतरा. चतरा-गया मुख्य पथ स्थित संघरी घाटी में बुधवार को मछली लदा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद ट्रक में लदी मछलियां सड़क पर बिखर गयीं. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और कुछ मछलियों को उठा लिया. हालांकि चालक को हल्की चोट आयी है. जानकारी के अनुसार मछली लदा मिनी ट्रक चतरा की ओर से जा रहा था. इस दौरान घाटी क्षेत्र में तीखे मोड़ और ढलान के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रही. सूचना पाकर सदर पुलिस वहां पहुंच कर मामले की जानकारी ली. साथ वाहन को सीधा किया गया. कुआं में डूबने से दो मुसहरों की मौत सिमरिया. थाना क्षेत्र के पुडंरा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. गांव के तेतरमोड़ स्थित खाली स्थान पर झोपड़पट्टी बनाकर रह रहे दो मुसहर समुदाय के बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में गोबल मुसहर (18 वर्ष), पिता कजरी मुसहर और संगीता कुमारी, पिता विनोद मुसहर शामिल हैं. जानकारी के अनुसार गोबल मुसहर झोपड़ी से कुछ दूरी पर बने कुएं के मेढ़ पर बैठकर मोबाइल देख रहा था. अचानक उठने के क्रम में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में जा गिरा. पास ही खड़ी संगीता ने उसे बचाने के लिए साहस दिखाते हुए कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन गहरे पानी में दोनों की डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया. इस हादसे से पूरे परिवार और गांव में मातम का माहौल है. परिजन रो-रोकर बेहाल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

