हंटरगंज. प्रखंड के कोबना गांव निवासी संटू कुमार (35) की मौत बिहार के बाराचट्टी में हुई सड़क दुर्घटना में हो गयी. वहीं उसके पिता रामजीत महतो, पत्नी मंजू देवी और बेटी मिश्रण कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार संटू परिवार के सदस्यों के साथ बाइक से बाराचट्टी स्थित रघवाचक गांव स्थित अपने ससुराल गया था. वहां से लौटने के क्रम में रविवार देर शाम बाराचट्टी स्थित हाइवे पर एक टेंपो ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे चारों घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान सोमवार संटू की मौत हो गयी. वहीं अन्य तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना से गांव मेंं मातम पसरा हुआ है. मुखिया बबलू कुमार मेहता ने बताया कि अपनी निगरानी में घायलों का ईलाज करा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है