टंडवा. प्रखंड के खधैया में अखंड हरिकीर्तन को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 251 श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा खधैया मंदिर से निकल कर दुमुहान नदी पहुंची. यहां आचार्य बंशीधर पांडेय के नेतृत्व में कलश पूजन हुआ. इसके बाद श्रद्धालु क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर पहुंचे. वहां कलश को स्थापित किया गया. इसके बाद कीर्तन शुरू हुआ. कलश यात्रा को सफल बनाने में रामदेव राणा, देवनाथ महतो, हरेंद्र राणा, कृष्णा सिन्हा, सुखदेव राणा, मुकेश राणा, चितरंजन कुमार, रामकुमार प्रजापति, बंशी राणा ,महेंद्र राणा, रामचंद्र राणा, केसर महतो, परमेश्वर महतो व बोधन राणा ने अहम भूमिका निभायी.
देवी मंदिर की चहारदीवारी करायी जायेगी : विधायक
मयूरहंड. मयूरहंड स्थित देवी मंदिर में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत पाठ शुरू हुआ. कार्यक्रम में सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल शामिल हुए. ग्रामीणों ने विधायक से मंदिर की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी का निर्माण कराने की मांग की. इस पर विधायक ने कहा कि यह देवी मंदिर ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है. इसका समुचित विकास मेरी प्राथमिकता है. जल्द ही मंदिर परिसर में चहारदीवारी का निर्माण के साथ अन्य विकास कार्य करायेंगे. इस अवसर पर रामभरोस सिंह, भुनेश्वर साव, राशिक सिंह, मंडल अध्यक्ष महेंद्र नायक, बुधन साव, भोला प्रजापति, गोपाल साव, धनंजय शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

