Jharkhand Crime News: झारखंड के चतरा जिले में शादी में डांस करना पत्नी को महंगा पड़ गया. नाराज पति ने परिजनों के साथ मिलकर पीट-पीटकर विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी. हत्या की जानकारी पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के बाद घर छोड़कर भाग रहे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घर के अन्य सदस्य फरार हैं. ये मामला सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ गांव का है.
पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
झारखंड के चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ गांव में एक विवाहिता को शादी में डांस करना महंगा पड़ गया. पत्नी को शादी में डांस करना पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. सदर थाना प्रभारी लव कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
पति और सास-ससुर पर हत्या का आरोप
चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ गांव में विवाहिता की हत्या कर उसके शव को घर के समीप स्थित पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना के बाद घर छोड़कर भागने की फिराक में जुटे आरोपी पति को खदेड़ कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हैं. मृतका के परिजनों ने पति और सास-ससुर समेत अन्य ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra