टंडवा. हाइकोर्ट के न्यायाधीश सह झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने रविवार को डीएवी विद्यालय नॉर्थ करणपुरा में वर्चुअल रूप से लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन किया. क्लब का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सह संयोजक सुजीत कुमार यादव ने किया. उन्होंने बताया कि आठवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को इस क्लब में शामिल किया जायेगा. छात्रों को मौलिक अधिकार व कर्तव्य, प्राथमिकी दर्ज करने व सामाजिक कुरीतियों के संबंध में जानकारी दी जायेगी. उन्हें नशा मुक्ति, बाल श्रम, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, बाल विवाह, डायन बिसाही जैसी कुरीतियों से बचाव के लिए जागरूक किया जायेगा, ताकि वे लोग गांव में जाकर अपने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दे सके. प्राचार्य पीके झा ने विधिक शिक्षा की अनिवार्यता व सामाजिक महत्व पर विचार साझा किया. इस अवसर पर चतरा जिला न्यायालय के सीजेएम विनय कुमार लाल चीफ एलएडीसीएस चतरा शिशिर कुमार पांडेय, विधिक अधिकारी एनटीपीसी आशीष सूर्यवंशी, पैनल अधिवक्ता चतरा प्रवीण रंजन, पीएलवी राजेंद्र ओझा, विनय कुमार यादव, गणिता कुमारी, सुनील कुमार चौरसिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

