चतरा. शहर के खानकाह मस्जिद में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक इज्तिमा का समापन बुधवार की रात सामुहिक दुआ के साथ हुआ. मौके पर जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंड व गांवो से काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इज्तिमा के दौरान मस्जिद परिसर व आसपास का इलाका गुलजार रहा. इज्तिमा में मुख्य रूप से नवादा के मौलाना फरहान, जहानाबाद के मौलाना एहसान, मौलाना अबुदर्दा, मौलाना नईम समेत कई लोग उपस्थित थे. इस दौरान मौलानाओं ने कुरआन और हदीस की रोशनी में तकरीर कर लोगों को नेक राह पर चलने की नसीहत दी. कहा कि इंसान की असली कामयाबी आखिरत में है. इसके लिए जरूरी हैं कि वह अल्लाह व उनके प्यारे नबी हजरत मुहम्मद (स0) के बताये राह पर चले. समाज में फैल रही बुराइयों से बचने, एक-दूसरे के हक अदा करने व गरीब-मजलूमो की मदद करने की अपील की. तकरीरों में तालीम, अमन, शांति व भाईचारे का संदेश दिया गया. इज्तिमा के समापन पर मुल्क, कौम की बेहतरी, अमन-चैन, भाईचारे व इंसानियत की तरक्की की दुआ मांगी. मौके पर करीब 200 लोग 13 ग्रुप में 40 दिन व चार माह के लिए जमात पर निकले. मौलानाओं ने कहा कि जमात पर निकलना अपने ईमान को मजबूत करने व समाज में इस्लामी पैगाम पहुंचाने का जरिया है. इज्तिमा को सफल बनाने में हाफिज बुलंद अख्तर, मो हसन, हाफिज मंजूर, मौलाना हम्माद, मो जुनैद, मो अली, मो शोएब समेत काफी संख्या में लोग लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

