16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिमा विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव का समापन

दस दिनों से चल रहे गणेश महोत्सव का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ शनिवार को हो गया. विसर्जन यात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए.

टंडवा. दस दिनों से चल रहे गणेश महोत्सव का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ शनिवार को हो गया. विसर्जन यात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए. विसर्जन शोभायात्रा टंडवा शहर के मुख्य मार्गों से भगवान गणेश के जयकारे के साथ जोड़ा तालाब पहुंची. यहां गणेश आरती के बाद नम आंखों से भगवान गणपति, देवी रिद्धि व सिद्धि की प्रतिमा को प्रवाहित किया गया. इधर, चंदरूधाम परिसर में गणेश महोत्सव के दौरान सूर्य मंदिर नवनिर्माण को लेकर 27 अगस्त से कलशयात्रा के साथ हरि हरात्मक सह श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया था. यज्ञ की पूर्णाहुति शुक्रवार को आचार्य जयनारायण मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चारण से हुई. प्रतिमा विसर्जन के पूर्व भगवान गणेश के हाथों के माला को आशीर्वाद स्वरूप अधिकतम बोली लगाकर 21501 रुपये में टंडवा के नीम चौक निवासी उमेश कुमार गुप्ता के पुत्र आकाश कुमार गुप्ता को सौंपा गया. विसर्जन जुलूस के दौरान धनंजय श्रीवास्तव की ओर से 51 किलो लड्डू का वितरण किया गया. इससे पूर्व समारोह आयोजित कर महायज्ञ के यजमान रवींद्र बक्शी, बरुण सिंह, राजू गुप्ता, नंदू साव व चन्दर साव समेत सूर्य मंदिर विकास समिति के आजीवन सदस्यों, पदाधिकारियों व महायज्ञ को सफल बनाने में महत्ती भूमिका निभाने वाले सभी प्रभारियों को अंगवस्त्र देकर समानित किया गया. मंदिर समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने महोत्सव के सफल संचालन के लिए प्रशासन व ग्रामीणों के प्रति आभार जताया. महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष, सचिव अनिल दास, कोषाध्यक्ष संजीत गुप्ता, राजेश साव, एनके पाठक, जागेश्वर दास, नंदा थापा, बलराम गुप्ता, शशि चौरसिया, बबलू गुप्ता, बालकृष्णा यादव, शंकर गुप्ता, प्रदीप प्रजापति, मीनू गुप्ता, अवध राज, रूदेश नायक, कुलदीप दास, कुंदन पासवान समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel