इटखोरी. होली की रात हुई मारपीट में पूर्व जिप सदस्य राजेश सिंह (बबलू) घायल हो गये. उनका इलाज आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है. जानकारी के अनुसार बबलू सिंह अपने घर पुरैनी से चोरकारी गांव जा रहे थे. इसी दौरान उनपर हमला हो गया. इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया. उनकी बहन ऋषिबाला ने बताया कि माथे पर गंभीर चोट लगी है. बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स ले जाया जा रहा है.
कुंदा में कपड़ा व्यवसायी से 20 हजार की लूट
कुंदा. शनिवार शाम करीब सवा सात बजे अपराधियों ने मदारपुर गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी चंद्रशेखर यादव से 20 हजार रुपये लूट लिये. साथ ही उनके साथ मारपीट की. जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर पिंजनी साप्ताहिक हाट से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान पांच नकाबपोश लुटेरे उन्हें अगवा कर पिंजनी-भौरूडीह मुख्य सड़क से आधा किमी दूर जंगल में ले गये. वहां उनके साथ मारपीट कर 20 हजार नकद और कपड़ा लूट लिया. घायल व्यवसायी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हुआ. व्यवसायी ने रविवार को थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

