टंडवा. वन क्षेत्र के धनगडा पंचायत के खैरका गांव से एक हिरण के बच्चे को वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार सीमावर्ती जंगल से भटक कर हिरण खैरका गांव आ गया था. यहां गांव के कुत्तों ने हिरण पर हमला कर दिया. इसके बाद समाजसेवी अभिषेक राज ने हिरण को बचाया और सूचना वन विभाग को दी. वनपाल सुनील उरांव, वनरक्षी महेश कुमार, मनोज कुमार व इंद्रदेव आर्य ने हिरण को सुरक्षित सिसई जंगल में छोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है