टंडवा. एनटीपीसी पावर प्लांट के बाहर फ्लाई ऐश एरिया में अचानक आग लग गयी, जिससे पूरे प्लांट क्षेत्र में धुआं भर गया. आग लगने से प्लांट क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया. इसके बाद अधिकारियों के दल ने आग लगने वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया, जिसमें पाया कि आग फ्लाई ऐश क्षेत्र में उगी घास में लगी थी. कुछ ही घंटों में एनटीपीसी सीआइएसएफ के फायर विंग ने आग पर काबू पा लिया. एनटीपीसी अधिकारियों की माने तो आग लगने से कोई नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
14 परिवारों को मिला सोलर होम लाइट सिस्टम
कुंदा. सिकीदाग पंचायत के सोहरलाठ गांव में शनिवार को 14 आदिम जनजाति परिवारों के बीच मुखिया अनिता देवी ने सोलर होम लाइट सिस्टम का वितरण किया. प्रधानमंत्री आदिम जनजाति योजना के तहत जेरेडा कंपनी द्वारा उक्त लाइट उपलब्ध करायी गयी. मुखिया ने बताया कि होम लाइट सिस्टम में एक सोलर, तीन बल्व, एक लोहा का पाइप, इन्वर्टर युक्त बैटरी सहित वायरिंग का सामान दिया जाता है. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश प्रसाद यादव समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है