टंडवा. विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता सत्यदेव कुमार के नेतृत्व में कई गांवों में छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान टंडवा समेत मिश्रौल, मधवापुर, सेरनदाग, किशुनपुर, कसियाडीह में चला. यहां अवैध रूप से बिजली चोरी करते 16 लोगों के पर जुर्माना लगाते हुए टंडवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मिश्रौल के अमजद अंसारी व प्रकाश साव पर 21845, किशुनपुर के महादेव महतो पर 10925, कसियाडीह के उदय महतो, राजदीप महतो, शबनम परवीन, हलीमा खातून पर 21845, मोमिना खातून, इस्लाम अंसारी, शहबान अंसारी पर 32770, कसियाडीह के लखन महतो 10925, भामाशाह चौक निवासी रोहन यादव 21845, झंडा चौक के अनीता देवी पर 32770, जगदीश साव पर 10925, हरदियाबांध के पवन कुमार पर 10925 का जुर्माना लगाया गया. छापामारी अभियान में ईश्वर कुमार प्रजापति, मोहम्मद फिरोज, अजय कुमार चौधरी, आनंद कुमार प्रजापति, संतोष कुमार प्रजापति समेत विद्युत कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

