हंटरगंज. प्रखंड के पांडेयपुरा गांव में शनिवार देर शाम अबीर की खरीदारी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिससे नौ लोग घायल हो गये. घायलों में पहले पक्ष से योगेशर रजक, सनोज रजक, कुंदन कुमार, गौतम कुमार, जासो देवी व शिवानी कुमारी तथा दूसरे पक्ष से शशिकांत कुमार, शिवपूजन साहनी व मुंशी साहनी के नाम शामिल हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पहले पक्ष द्वारा बताया गया कि दूसरे पक्ष के लोग जबरदस्ती कम दाम पर अबीर मांग रहे थे, नहीं देने पर लाठी डांटे से जमकर मारपीट की. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा बताया गया कि पहले पक्ष के लोग द्वारा दस रुपये का अबीर 20 रुपये में बेचा जा रहा था. ज्यादा पैसा नहीं देने पर हम लोगों के साथ मारपीट की गयी. दोनों ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है