12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंटरगंज में 24 घंटे में छह से सात घंटे ही मिल रही है बिजली

बिजली की अनियमित आपूर्ति से भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

: बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं लोग हंटरगंज. प्रखंड में इन दिनों बिजली की भारी कटौती की जा रही है. 24 घंटे में मात्र छह से सात घंटे ही बिजली मिल रही है, वह भी कट-कट कर. यह स्थिति 10 दिनों से बनी हुई है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली के अभाव में पंखा, कूलर समेत बिजली चालित अन्य सामान का उपयोग लोग नहीं कर पा रहे हैं. रात में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों की नींद पूरी नहीं हो रही है. यहां का तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. गर्मी में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. लग्न के समय आये मेहमान भी बिजली की अनियमित आपूर्ति से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. प्रखंड के लोग बिजली की नियमित आपूर्ति की मांग लेकर पहले भी आंदोलन कर चुके हैं, फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा है. उपभोक्ताओं ने कहा कि अविलंब बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel