18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुलकी जलाशय से किसानों को पहुंचे लाभ: डीसी

उपायुक्त कीर्तिश्री जी गुरुवार को हंटरगंज पहुंचीं. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.

हंटरगंज/जोरी. उपायुक्त कीर्तिश्री जी गुरुवार को हंटरगंज पहुंचीं. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने मरीजों को मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं ऑक्सीजन, ओपीडी, एक्स-रे, एंबुलेंस, नर्स समेत अन्य व्यवस्था की जानकारी ली. एक्स-रे मशीन खराब देख अविलंब दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. इसके बाद कौलेश्वरी के तलहटी स्थित हटवरिया में वन विभाग द्वारा बनाये गये आरोग्य वन पार्क का भी उन्होंने निरीक्षण किया. इसके पूर्व तुलसीपुर स्थित दुलकी जलाशय पहुंच कर जायजा लिया. पदाधिकारियों को जलाशय के रख-रखाव व सुरक्षा के निर्देश दिये. डैम से अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने की बात कही. इसके बाद वह डुमरी स्थित रामनारायण डिग्री कॉलेज पहुंचीं, जहां डीएमएफटी से पांच करोड़ की लागत से बने विज्ञान भवन का निरीक्षण किया. छात्र-छात्राओं को मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी ली. हंटरगंज जाने के पूर्व जोरी के करैलीबार व होसिल गांव पहुंची, जहां होसिल में आम बागवानी का निरीक्षण किया. कस्तूरबा विद्यालय में अर्द्धनिर्मित शैक्षणिक भवन का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. छात्राओं से मिल कर पढ़ाई करने की बात कही. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीएफओ राहुल मीणा, सीओ रितिक कुमार, बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य जैनेंद्र सिंह, सचिव तेजप्रताप नारायण, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, एमओ अर्जुन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel